कोंडागांव न्यूज़ मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस होंगा, जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी; कि कितने मजदूर किस विशेष कार्य को करने वाले है`. क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है. जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए लांच की जाएंगी. फ़िलहाल सरकार की ओर से मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड धारको को 15 से अधिक सरकारी योजनाओं और रोजगार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें आगे और योजनाओं को जोड़ा जाएगा. इसीलिए कामगारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को ( कामन सर्विस सेण्टर ) CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकते हैं
क्या होगा फायदा
सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा मिलेगा. सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी, उसका सीधा फायदा इन कार्ड धारकों को दिया जाएगा या जो भी योजनाएं चल रही है, उनका फायदा भी मिलने लगेगा.जब आप कार्ड बनवाएंगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
ऐसे बनेगा ये कार्ड
-> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा.
-> इसके बाद आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
-> फिर आपको आधार से लिंक किए गए नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा
-> इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे असेप्ट करना होगा
-> इसमें कई फॉर्म आएंगे, जिन्हें भरना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा साथ ही लोग सीएससी पर जाकर भी ये कार्ड बनवा सकते हैं