रायपुर में बारिश से हालात बहुंत ही ख़राब है शहर के कई इलाको में जल भराव हो गया है लोगो को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है
दोपहर बाद हुई तेज बारिश से रायपुर शहर पानी-पानी हो गया। उफनाए नालों का पानी बस्तियों, कॉलोनी और लोगों के घरों तक में भर गया। कई निचले इलाकों में हालात चिंताजनक बन गए हैं। बरसाती बाढ़ थानों, स्कूलों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, दुकानों और घरों तक में भर गया।साथ ही कई जगहों पर नदी नाले उफान पर है