प्लास्टिक मिश्रित चावंल
बीजापुर न्यूज़ धमाका /// बीजापुर जिले में गरीब आदिवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. गरीबों की थाली में मिलावटखोर डाका डाल रहे हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत वितरण किए जाने वाले राशन में मिलावटी प्लास्टिक का चावल दिया जा है. 10 किलो चावल में एक किलो प्लास्टिक जैसा चावल रहता है. यह मिलावटी चावल पकता नहीं जिले के ग्राम गोरला पंचायत में जहां गांव वालों ने चावल को घंटों तक पानी में डुबाकर परिक्षण किया, लेकिन मिलावटी चावल चिपचिपाहट हो रही है. चावल से निकले प्लास्टिक के चावल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बावजूद प्रशासन हरकत में नहीं आया है. हालांकि यह चावल प्लास्टिक है या नहीं, यह तो जांच में स्पष्ट हो पाएगा. इसमें चावल बेचने वाले समूह, एफसीआई गोदाम, डीलर की भूमिका है या नहीं, यह भी आगे जांच के बाद ही तय होगा.चावल का उठाव करने वाले मिननुर के कई ग्रामीणों ने प्लास्टिक चावल मिले होने की आशंका जताई है. ग्रामीणों की मानें तो उन्हें जो चावल दिया गया है, उसमें प्लास्टिक मिला हुआ है. यह चावल अच्छे से पकता भी नहीं है. जिस कारण आदिवासी दहशत में है.