खम्हारडीह थाना में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है
रायपुर न्यूज़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के लड़के अमन मंडावी के साथ बदमाशों ने मामूली विवाद पर मारपीट कर दी. अमन मंडावी के हाथ-पौर और सिर में गंभीर चोट आई है. मामले में हुई शिकायत पर सिविल लाइन थाना में जीरो में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद खम्हारडीह थाना में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 4 बजे के आस-पास लड़की से जुड़े मामले में दोनों पक्षों में बहस हुई. देखते ही देखते बहस विवाद में बदल गया, जिसके बाद बदमाशों ने इंडियन चिल्ली रेस्टोरेंट के बाहर ही करीबन 10 बदमाशों ने विधायक पुत्र अमन मंडावी जमकर पिटाई कर दी. अमन मांडवी के सिर और चेहरे पर चोट भी आई है. मामला में हुई शिकायत पर पहले सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में खम्हारडीह थाने को भेजा गया खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि 2 पक्षों के बीच मारपीट का मामला आया है. करीब दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने प्रार्थी अमन मंडावी के साथ मारपीट की है. शिकायत मिलते ही 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले से जुड़े कुछ आरोपियों को हिरासत ने लेकर पूछताछ की जा रही है