टक्कर बहुंत तेज थी दो की मौके पर ही मौत हो गयी
जशपुर न्यूज़ दो मोटरसाइकल आपस में भिड़ी टक्कर में दो सवारों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे सवार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौथे सवार की हालत खतरे से बाहर है. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक की है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा एसडीएम आकांशा त्रिपाठी और तहसीलदार अविनाश चौहान ने मौके पर पहुंचकर ऑटो के जरिए चारों को अस्पताल भेजा. एक ही हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. चारों युवक की पहचान नहीं हो पाई है