रायपुर,न्यूज़ धमाका:- संध्या पेट्रोलिंग के दौरान उरला पुलिस को सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस की टीम संध्या पेट्रोलिंग एवं टाऊन भ्रमण पर निकली हुई थी। शाम के तकरीबन 8 बजे बुधवारी बाजार बीरगांव के पास दो दोस्त पैदल सब्जी खरीदने जा रहे थे,कि एक मोटर सायकल में चार व्यक्ति सवार होकर पीछे से आए ,पैदल जा रहे लोगों के मोबाईल को झपट्टा मारकर छीनने की कोशिश किये जाने पर उस व्यक्ति द्वारा किसी तरह मोबाईल को छीनने से बचा लिया गया !
फिर वापस आते हुये चारो बदमाश पुनः उन दोनों व्यक्ति पर हमला कर एवं मारपीट कर एक व्यक्ति के जेब में रखे 10,000/-रू को लूट कर वहॉं से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही उरला पुलिस जो संध्या पेट्रोलिंग पर थी ,मौके पर तत्काल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को दौड़ा कर उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया ।
पकड़े गये आरोपी से बारीकी से पूछताछ के पश्चात् उनके निशाहदेही पर पुलिस को अन्य लोगो के विषय में जानकारी मिली । जिसके बाद उरला पुलिस ,मिली जानकारी के आधार पर उन्हें फॉलो करते हुये लूट के वारदात के अन्य 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई ।
जिनके कब्जे से लूटे गये नगदी 10,000/-रू एवं लूट कर भागने में इस्तेमाल किया गया मोटर सायकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से लूट के पुराने मामलों में पूछताछ की जा रही है। थाने में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 346/22 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।
प्रार्थी का नाम:- कानू शरण पिता कालीचरण शरण उम्र 18 उम्र पता गुजरात टिम्बर उरला रायपुर स्थाई पता-रावपड़ा बस्ता बालासार ओड़िसा।
गिरफ्तार आरोपियों :-
01.सूरज टाडिया पिता नरेन्द्र टांडिया उम्र 19 साल साकिन जागृति नगर बीरगांव रायपुर
02.सूरज साहू पिता रोहित साहू उम्र 18 साल साकिन शहीद नगर बीरगांव रायपुर
03.मनीष साहू पिता बद्री प्रसाद साहू उम्र 18 साल साकिन शहीद नगर बीरगांव रायपुर
04.पुरूषोत्तम उर्फ पप्पू विश्वकर्मा उम्र 21 साल साकिन शहीद नगर बीरगांव रायपुर