

रायपुर न्यूज धमाका – राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलाॅन टाॅवर से एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम विजय बसोने था, जो एक सीए के पास काम करता था। हालांकि युवक ने ऐसा ख़ुदकुशी क्यों की, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के बेबीलाॅन टाॅवर की है। पंडरी निवासी विजय बसोने एक सीए के पास काम करता था। आज दोपहर में उसने बेबीलाॅन टाॅवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में युवक उपर से नीचे गिरते हुये दिख रहा है।
फिलहाल युवक ने आत्महत्या क्यों की और इसके पीछे की वजह क्या थी। इसकी जांच तेलीबांधा पुलिस द्वारा की जा रही है।