महिला अपनी जीभ काटकर माँ शारदा के चरणों में अर्पित कर दी। वहीं परिजन उसे अस्पताल ले जाने की जगह भजन-कीर्तन करते रहे।
परिजन अस्पताल ले जाने की जगह करते रहे भजन-कीर्तन
सतना न्यूज़ धमाका /// सतना के मैहर पोड़ी निवासी गिरजा साहू ने भक्ति में लीन होकर अपनी जीभ काटकर माँ शारदा के चरणों में अर्पित कर दी। सब्जी विक्रेता महिला लहूलुहान होकर रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर में पड़ी रही। देर रात सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन महिला ने उसे वापस कर दिया। वो अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। आस्था कहे या अंधविस्वास अस्प्ताल में ईलाज की बजाय भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया। लोगों का विश्वास है कि माता शारदा खुद आकर जीभ को पहले की तरह कर देंगे। महिला अपनी जीभ काटकर माँ शारदा के चरणों में अर्पित कर दी। वहीं परिजन उसे अस्पताल ले जाने की जगह भजन-कीर्तन करते रहे। देर रात सूचना मिलते ही एम्बुलेंस टीम पहुंची लेकिन महिला ने उसे भी वापस कर दिया।