रायपुर न्यूज़ धमाका /// शहर के पंडरी में पूर्व सैनिकों का दल इस मामले में कार्यवाही की मांग लेकर पुलिस थाने पहुंचा। काफी देर तक कार्रवाई ना होने की वजह से पूर्व सैनिकों का गुस्सा भी फूटा। हालात बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आई और देर रात सैनिक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात इस मामले की वजह से पंडरी थाने में बवाल भी हुआ। दरअसल भारतीय सेना के जवान किशोर कुमार तिवारी अपने माता-पिता को लेकर मोवा के एक प्राइवेट अस्पताल में चेकअप के लिए जा रहे थे। मोवा अंडर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि रॉन्ग साइड से कट मारते हुए एक ऑटो तेज रफ्तार से गुजरी। जब जवान ने उन्हें टोका तो युवक बहस करने लगे।
बूढ़े मां बाप की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए सैनिक किशोर तिवारी आगे बढ़ गए, लेकिन जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंचे इन बदमाशों ने सेना के जवान किशोर को घेरा और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब बूढ़े मां-बाप बचाव के लिए आए तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया।
फौजी ने बताया कि नाबालिग और उसके साथी कह रहे थे कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सड़क पर मौजूद भीड़ तमाशा देखती रही। वह मेरे मां-बाप के साथ मारपीट करते रहे, मगर किसी ने कुछ नहीं किया। इसके बदमाश फरार हो गए थे। थाने में फौजी की माँ उनसे लिपट कर दर्द और सदमे से रोती बिलखती रही।
इस घटना के बाद पूर्व सैनिकों का दल इस मामले में कार्यवाही की मांग लेकर पुलिस थाने पहुंचा। काफी देर तक कार्रवाई ना होने की वजह से पूर्व सैनिकों का गुस्सा भी फूटा। हालात बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आई घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और स्थानीय बदमाशों को पहचान लिया गया। पुलिस की टीम ने फौजी के साथ मारपीट के मामले में 20 साल के आसिफ अली और 23 साल के अब्दुल साहिल को गिरफ्तार किया है।
एक नाबालिग साथी भी पकड़ा गया है जो इस मारपीट में शामिल था। लेकिन इन पर कड़ी कार्रवाई के नाम पर कितनी कड़ी कार्रवाई होगी देखना बाकी है। बहरहाल मामला रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के पास भी पहुंचा। उन्होंने फौरन इस मामले में पंडरी थाने की पुलिस को सख्त एक्शन लेने को कहा है।