बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// सरकंडा के चिंगराजपारा स्थित अमरैय्या चौक में राधिका ज्वेलर्स शनिवार की रात सराफा व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी दो बदमाशो ने उनका रस्ता रोक लिया और धक्का देकर उनकी गाड़ी को गिराया फिर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर बाइक सवार दो बदमाश वहा से भाग निकले।
लूट की गई ज्वेलरी की कीमत 6 लाख रुपए है। व्यापारी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जारिये बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोंड़पारा निवासी विनोद सोनी की सरकंडा के चिंगराजपारा स्थित अमरैय्या चौक में राधिका ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह करीब शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला था। तभी एक युवक दौड़ते हुए आया और उसकी स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया।
फिर सोने-चांदी से भरे थैले को लूटकर बाइक सवार साथी के साथ भागने लगा। विनोद सोनी ने चिल्ला कर शोर मचाया। लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। पीछे-पीछे उसका भाई विक्की सोनी बाइक में आ रहा था। उसने विनोद के साथ बाइक सवार युवकों का पीछा किया। लेकिन, लुटेरे दूर भाग गए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
लूट की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली TI शीतल सिदार के साथ ही साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई। व्यवसायी के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही लुटेरों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। जूना बिलासपुर किलावार्ड के पास दुकान के फुटेज में बाइक सवार युवक भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस अन्य दुकानों के भी फुटेज देख कर तलाश कर रही है।