डाक घर में खाता अमान्य होने पर फंसी गयी थी ग्राम पंचायत हाडी गांव के ग्रामीणों की खूनपसीने की कमायी।एक लाख साढे उन्नीस हजार का चेक कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सौंपा विभाग को, तत्काल भुगतान करने दिये गये निर्देश ।
कोंडागांव न्यूज़ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के ग्राम हाड़ीगांव के मजदूरों को डबरी निर्माण कार्य के लिए मजदूरी भुगतान के तहत् 119572 रूपयों का चेक विभाग के माध्यम से मजदूरों को प्रदान करने के लिए दिया गया। ग्राम पंचायत हाड़ीगांव निवासी भादूराम द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में डबरी निर्माण कार्य में कार्य किया गया था। जिसके पश्चात् डाकघर के माध्यम से उन्हें मजदूरी भुगतान के लिए 119572 रूपयों का भुगतान किया जाना था, परन्तु अमान्य खाता बताकर मजदूरी का भुगतान खाते में नहीं किया गया। जिस पर मजदूरों द्वारा डाकघर से संज्ञान लेकर भुगतान के लिए कहा परंतु सहीं खाता नम्बर प्रविष्ट न होने के कारण भुगतान खाते में नहीं किया गया। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
छ माह में पूरी हुयी लम्बी प्रक्रिया
हाडीगांव के मजदूरों द्वारा 09 मार्च 2021 को कलेक्टर के समक्ष मजदूरी भुगतान प्राप्त कराने के लिए जनदर्शन में उपस्थित होकर आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर द्वारा तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप को उपरोक्त प्रकरण को निराकृत कर मजदूरी भुगतान के लिए निर्देशित किया। सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया गया तद्उपरांत पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर कांकेर के द्वारा चैक प्रदान किया गया। मजदूरी भुगतान राशि के चेक का निर्माण कर 21 सितम्बर को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर के हाथों संबंधित विभाग एवं मजदूरों को डबरी निर्माण की मजदूरी भुगतान की राशि प्रदान की गई।
विभाग को दिये गये तत्काल भुगतान के निर्देश
संबधित विभाग सहायक भूमि संरक्षण जिला कोण्डागांव को चेक प्रदाय कर कलेक्टर ने संबंधित मजदूरों को तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने आदेष दिया है। इस पर मजदूरों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया गया।