
कोंडागांव न्यूज़ जिले की ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में गगई प्रकोप से किसान कुछ दिनों से परेशान हैं। यह प्रकोप तब होता हैं जब आसमान में बादल छाये रहते है । ऐसे होते रहने से किसानों के खेतों मंे लगी धान में लम्बे अगरबत्ती जैसी आकृति बनती है और धान के पौधे में बाली नहीं निकलता है। और पूरा खेत धान के घासफूस में बदल जाता हैं। ऐसा होने पर कई बार किसान अपने खेतों की फसल को मवेषियों को चराने के लिये मजबूर हो जाते हैं। ऐसे स्थिति में किसानों के फसल की पैदावार घट जाती हैं। इसके चलते किसान चिंतित है। किसानों ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक की सलाह पर दवाई भी छिड़काव की गयी है पर असर नहीं हुआ हैं। इसी बात से गा्रमीण किसान चिंतित है। स्थानीय भाषा मे इसे मोगा कहते हैं।
अगला खबर – हिंदी साहित्य भारती ने कीर्ति शेष हरिहर वैष्णव को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि