रायपुर न्यूज़ गुरुनानक चौक स्थित निजी होटल में डॉ. जितेंद्र विश्वकर्मा की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. डॉक्टर का दोस्त अजय निषाद ही हत्यारा निकला. हत्यारे दोस्त को अपनी मां के साथ डॉक्टर के अवैध संबंध होने का शक था, जिसके बाद आरोपी ने डॉ. जितेंद्र का गला घोट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपनी गुनाहों को छिपाने के लिए शव को फंखे से लटका दिया था और आत्महत्या का रूप दे दिया था, लेकिन पुलिस के सामने गुनहगार बच नहीं सका 23 सितंबर को रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में मध्यप्रदेश उमरिया निवासी डॉक्टर जितेंद्र विश्वकर्मा की फंदे पर लटकते हुए संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली थी. पुलिस को सूचना मिलते ही होटल के कमरे पहुंची. गंज पुलिस ने शव का मर्ग कायम पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरे मामले को सुसाइड से जोड़कर तफ्तीश की जा रही थी, लेकिन नया मोड आ गया डॉक्टर के साथ होटल के उस कमरे पर ठहरे उसके दोस्त मध्यप्रदेश निवासी अजय निषाद ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उस रात वो दोनों साथ मे शराब पिए थे. वो जोमाटो से खाना लेने होटल के कमरे से नीचे उतरा. जब उसके दोस्त ने 10 मिनट बाद आकर देखा तो कमरे पर डॉक्टर जितेंद्र विष्वकर्मा फांसी लगा लिया था. पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था डॉक्टर की मौत के 4 दिनों बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी हत्या की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि डॉक्टर की मौत गला घोटने से हुई है. उसके गर्दन क्रैक हुई है. पुलिस ने मौत का समय और उसके हत्यारे दोस्त के बताए समय का मिलान किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जब हत्यारे दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामला खुलता गया. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसे शक था कि उसके दोस्त जितेंद्र विश्वकर्मा का उसकी मां के साथ कुछ संबंध हैं, जिसके बाद उसने हत्या की पूरी योजना बनाई. हत्यारे दोस्त ने बहन की मार्कशीट ठीक कराने के बहाने अपने दोस्त को रायपुर लाया. लोग एक दिन तक साथ मे रहे. रात में शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. गुरुनानक चौक स्थित होटल के कमरे में कांच भी टूटे थे. फर्श पर खून भी छींटे बिखरे थे, जिससे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था.डॉक्टर जितेंद्र विश्वरकमा (35 वर्ष) की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई. मृत डॉक्टर के पिता के ने उसके दोस्त के बयान को खारिज करते हुए पूरे मामले में सवाल उठाया था. मृत डॉक्टर के पिता ने मौत को सुसाइड नहीं हत्या बताया था. पिता गोवर्धन शर्मा ने कहा था कि जितेंद्र ने सुसाइड नहीं उसकी हत्या की गई है. डॉक्टर का एक महिला के साथ संबंध था, जिसके चलते उसे रायपुर लाकर उसकी हत्या की गई
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW
Read Next
October 5, 2024
विश्व विजय सिंह तोमर ने संभाली छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग की कमान
October 5, 2024
सिंथेटिक ड्रग्स रैकेट मामले में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
October 5, 2024
अभिषेक मिश्रा बनाए गए छत्तीगसढ़ किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
October 5, 2024
युवाओं के लिए अच्छी खबर : शून्य प्रतिशत ब्याज में जल्द मिलेगा एजुकेशन लोन, युवा संवाद में शामिल हुए CM विष्णु देव
October 5, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
October 5, 2024
CG 24.98 लाख से अधिक किसानों के खातों में पहुंचा 566 करोड़ 77 लाख: सीएम ने पीएम का जताया आभार
October 5, 2024
कवर्धा कांड पर तेज हुई राजनीति: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पूछे 5 सवाल
October 5, 2024
काम में लापरवाही, आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त निलंबित
October 5, 2024
अभी भी वक्त है हिंसा का रास्ता छोड़ दें नक्सली: बस्तर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर विष्णुदेव ने जवानों को दी बधाई
October 5, 2024
देर रात हॉस्पिटल पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा : सबसे बड़ी मुठभेड़ में घायल जवान का जाना हाल-चाल
Related Articles
Check Also
Close