
हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपने संबंधित क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों CSC में जाकर आयुष्मान कार्ड 31 अक्टुबर 2021 तक जरूर बनवाये।
रायपुर न्यूज़ राज्य शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस अभियान को 31 अक्टुबर 2021 तक विस्तार कर अंतिम एवं सुनहरा अवसर प्रदाय किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस अभियान को इसके आगे बढाये जाने की संभावना अत्यंत कम है। ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये है। वे अपना राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ जाकर अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वॉईस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। वर्तमान में उक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतो ,नगरीय निकाय के वार्डो एवं च्वॉईस सेंटर/लोक सेवा केंद्रो में शिविर के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये एवं पूर्व के बने प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिन परिवारों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. वे केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान को 31 अक्टूबर तक विस्तार किया गया है. इस संबंध में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने निर्देश दे दिए हैं, कि जिन परिवारों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. वे इस योजना के अंतर्गत बनवा सकते हैं हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न च्वॉईस सेंटरों में अपना पंजीयन कराया है। वे उसी च्वॉईस सेंटर से अपना राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं च्वॉईस सेंटर द्वारा हितग्राही को भेजे गये मैसेज दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पी.वी.सी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है