बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
बिलासपुर न्यूज़ सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है किसानों से धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है उसने किसानों से 50 लाख रुपए की ठगी की थी इससे पहले सरकंडा पुलिस ने किसानों से धोखाधड़ी करने वाले एक्सिस बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर को ओडिशा से गिरफ्तार किया था जबकि दूसरा आरोपी हीरा लाल साहू फरार चल रहा था. जिसे रविवार को आरोपी हीरा लाल साहू को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती में किराए के मकान में किसी दूसरे के नाम रह रहा था इन दोनों आऱोपियों ने 6 किसानों से फॉर्म में साइन कराकर कृषि लोन के रूप में कुल 50 लाख रुपए ले लिए. किसानों को जब बैंक से लोन की किस्त पटाने के लिए कहा गया, तब उनको अपने साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली फिर सरकंडा थाना में आकर रिपोर्ट लिखाई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है