आईटीबीपी एवं थाना मर्दापाल द्वारा मर्दापाल कन्या छात्रावास की बालिकाआंे का लगातार दिया जा रहा हाॅकी का प्रशिक्षण।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुदूर नक्सल क्षेत्र की बालिकाओ कोे हाॅकी किट वितरण कर किया गया उत्साहवर्धन।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में खेल सामग्री वितरण कर दूरस्थ गांव में लगातार चलाया जा रहा खेलो के प्रति जागरूकता अभियान।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// आज 9 अक्टूबर को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने नक्सल क्षेत्र मर्दापाल का दौरा किया। मर्दापाल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मर्दापाल में हॅाकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बालिकाओं से मुलाकात किया। बता दें कि मर्दापाल थाना के समीप कन्या छा़त्रावास में रहने वाली दूरस्थ नक्सल क्षेत्र की बालिकाओं को आईटीबीपी 41 वाहिनी एवं थाना मर्दापाल द्वारा लगातार हॅाकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गांव की इन बालाओं ने धूम मचा रखी है राष्ट्रीय स्तर पर
ये बालिकांए न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हाॅकी खेल कर जिला कोण्डागांव का नाम रोशन कर चुकी है। और लगातार हॅाकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं है। उक्त बालिकांओ के मेहनत एवं लगन को देखकर एसपी कोण्डागांव ने उनके उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिये इन हाॅकी खिलाडी बालिकाओं को हाॅकी किट प्रदान किए। इस तरह अचानक पुलिस अधीक्षक के उनके बीच पहुच कर मिलने से हॅाकी खिलाड़ी बालिकांए अत्यंत प्रसन्न हुई । हॅाकी किट पाकर खुशी जाहिर की।मौके पर मौजूद रहे ये – मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी दूरस्थ नक्सल क्षेत्र की बालिकाओं के उत्साह एवं जूनून की तारीफ की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकांमनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान थाना मर्दापाल प्रभारी निरीक्षक रमन उसेण्डी एवं छग सशस्त्र बल 18 वाहिनी बी कंपनी कमाण्डर नूरैन हुसैन खान, आईटीबीपी 41वाहिनी के निरीक्षक मनबहाल सिंह एवं हॅाकी खिलाड़ी बालिकांए एवं उनके प्रशिक्षक अपस्थित रहे।