रायपुर न्यूज़ धमाका /// दो बदमाशों ने एक स्ट्राबेरी कारोबारी का अपहरण कर लिया। उसे नवा रायपुर ले जाकर मार-पीट कर सारे रुपए छीन लिए और दोबारा दुकान लगाने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
शंकर नगर क्षेत्र के भारत माता चौक का है। यहां नसीम नाम का व्यवसायी स्ट्राबेरी बेचने का काम करता है। कुछ दिन पहले इसे अमजद शेख नाम के युवक ने फोन कर उसे धमकाया था। अमजद ने नसीम से यह भी कहा था कि वह शहर छोड़कर चला जाए। नसीम ने इसकी बात नहीं मानी। सोमवार को चौक के पास नसीम स्ट्राबेरी बेच रहा था, तभी सफेद रंग की टाटा सफारी कार में चार लोग आए और अपने साथ जबरदस्ती नसीम को उठा ले गए।
चारों बदमाश नसीम को नवा रायपुर लेकर गए और नसीम के पास रखे 30,000 रुपए आधार कार्ड और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट लूट लिए। आरोपियों ने नसीम को धमकी देते हुए कहा कि अमजद के कहने के बावजूद स्ट्राबेरी यहां बेच रहे हो, तुम्हारी हत्या कर देंगे। शहर छोड़कर चले जाओ। देर रात उन्होंने नसीम को छोड़ा और भाग गए। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। नवा रायपुर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।