
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- चीन में एक बार फिर कोविड महामारी का आतंक शुरू हो गया है मीडिया में आ रहे समाचारों के हिसाब से चीन में कोविड महामारी के कारण बड़ी भयावह स्तिथि है इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व कैट पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी व्यापारी संगठनों को सलाह देता है।
की अपनी अपनी मार्केटों में व्यापारियों को कोविड की इस स्तिथि से अवगत करायें एवं कोविड से बचने के सुरक्षात्मक उपाय जिसमें मास्क पहनना,सैनेटाइजर का उपयोग आदि को शुरू करा दें. वहीं लोगों के बीच में व्यक्तिगत फ़ासला भी बनाए रखने का आग्रह करें। मार्केटों में लोगो की आवाजाही को भी सुगम बनाने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को भी कोविड सुरक्षा के उपाय अपनाने का आग्रह करें मित्रों वर्ष 2020 में भारत में कोविड आने से पहले चीन में जो स्थिति थी, कमोबेश वही स्थिति चीन में आज है। इस बार हम सबको बेहद सतर्क रह कर कोविड सुरक्षा के नियमों का पालन शुरू कर देना चाहिए क्योंकि बचाव में ही समझदारी है।