छत्तीसगढबिलासपुर

स्कूटी चढ़ाने और बेल्ट से पिटाई का सामने आया,सोशल मिडिया हुआ वीडियो वायरल

बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मानसिक रोगी पर स्कूटी चढ़ाने और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें दो बदमाश बिना वजह मानसिक रोगी पर पहले स्कूटी चढ़ाते दिख रहे हैं और फिर एक युवक बेल्ट निकाल कर उसकी पिटाई कर रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से पुलिस ने दोनों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी निगरानी बदमाश है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल SP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया में सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूटी सवार दो युवक एक अनजान व्यक्ति को परेशान कर अमानवीय कृत्य करते नजर आ रहे हैं। पहले बाइक सवार युवक उस आदमी पर स्कूटी चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद स्कूटी से उतर कर उसे बेल्ट से मार रहा है। पास के मकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

रायपुर में पकड़ा गया आरोपी
ए एसपी जायसवाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई, तब पता चला कि यह घटना चार सितंबर की सुबह बृहस्पति बाजार के पीछे की है। पीड़ित व्यक्ति मानसिक रोगी है, जिसे दोनों युवक परेशान कर रहे थे। उन्होंने पहले युवक पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया। फिर उसे रोक लिया और बेल्ट से मारने लगा।

मानसिक रोगी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान बृहस्पति बाजार निवासी अनिमेष बाकरे (24) और उसके दोस्त के रूप में की है। पुलिस ने अनिमेष को रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!