कोंडागांव न्यूज़ सनातन सामाजिक सद् – भावना मंच कोंडागांव के तत्वाधान में आदर्श विद्यालय परिसर फरसगांव में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम , महाप्राण पुरोहित , जनपद अध्यक्ष शीशकुमारी चनाप , उपाध्यक्ष सुखलाल मरकाम , जिला सदस्य शिवलाल मंडावी , सहित स्थानीय धर्मांतरण को रोकने जनप्रतिनिधि अन्य की उपस्थिति में विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसका समापन पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप व बस्तर महाराजा कमल चन्द भंज देव की उपस्थिति में किया गया ।
दुनिया में सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म व संस्कृति
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान श्रीमती फूलो देवी नेताम ने कहा कि दुनिया में सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म व संस्कृति है ,बाकी सब पंथ व सम्प्रदाय हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का दायरा व्यापक है । भारत को लोग आर्यावर्त , हिंदुस्तान , भारत आदि कई नामों से जानते हैं । जिस दिन सनातन संस्कृति का मर्म लोग समझ जाएंगे उस दिन भारत फिर से विश्वगुरु बन जाएगा।
राज्य सरकार के आदेश का किया गया स्वागत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धर्म परिवर्तन करने वालों को जाती प्रमाण पत्र निरस्त करने एवं जातिगत आरक्षण का लाभ ना मिलने के आदेश का स्वागत किया ।
केदार कश्यप -सड़क की लड़ाई को तैयार है हम
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप व बस्तर महाराजा कमल चन्द भंज देव के आथित्य में सम्पन्न हुआ। जहा अतिथियों का आयोजन कर्ता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। धर्मांतरण को लेकर लोगांे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा जिसको रोकने के लिए सर्व आदिवासी बस्तर संभाग एक होकर इस कूटनीति से लोगोे को अवगत कराने के साथ ही केदार कष्यप ने कहा िकवे सड़क की लड़ाई लडने के लिये तैयार है। इस अवसर पर कमल चन्द भंजदेव ने सर्व सनातन सामाजिक सद्भावना मंच की इस बेहतर सोच को मंच के माध्यम से सराहा। मौजूद रहे ये – समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक भोजराज नाग पूर्व विधायक सेवक राम नेताम दिनेश पोया महाप्राण सहित सभी समाज के जिला अध्यक्ष व अनेक जनप्रतिनिधियों सहित सेकड़ों लोग इस अवसर पर समिल्लित हुए ।