बलरामपुर न्यूज़ धमाका /// वार्ड क्रमांक 5 में सीएएफ का जवान विक्रम शर्मा अपने पत्नी सुमन शर्मा के साथ किराए के मकान में रहता है, जहां 3 माह से सुमन शर्मा के भाई की 8 वर्षीय बेटी भी साथ में रह रही थी। विगत दो-तीन दिनों से लगातार बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दे रही थी।
जिसके बाद मकान मालकिन के द्वारा बच्ची के रोने का कारण जानना चाहा तो सुमन शर्मा के द्वारा मकान छोड़ देने की बात की जाने लगी। जब मकान मालकिन ने कड़ाई से पूछताछ की तो बुआ के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का खुलासा हुआ।
पता चला कि बच्ची को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान भी दिखे, जिसके बाद इसकी तत्काल जानकारी एडिशनल एसपी को दी गई जिन के निर्देश पर चाइल्डलाइन की टीम एवं एएसआई कमलेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा सीडब्ल्यूसी में बच्चे को पेश किया गया। जहां से बच्ची को आज सखी सेंटर रखा जाएगा और कल अंबिकापुर बालिका गृह भेजा जाएगा। बच्ची को पढ़ाने के नाम से बुआ फूफा अपने साथ रखते थे। बच्ची कक्षा तीसरी में पढ़ती है। घर का काम कराने के लिए भी बच्ची पर दबाव रहता था।