हादसे में घायल लोगों की मदद की आई पी एस जितेंद्र शुक्ला ने
टक्कर इतना जोरदार था की मौके में ही 5 लोगो ने दम तोड़ दिए
कोंडागांव न्यूज़ बोरगांव में स्कॉर्पियो और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं एक ऑटो में 12 लोग सवार थे. इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा लोगों को फरसगांव अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आई पी एस जितेंद्र शुक्ला ने हादसे में घायल लोगों की मदद की आई पी एस जितेंद्र शुक्ला वहां से गुजर रहे थे, तभी घायलों को देख रूके और मदद की आई पी एस जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि वे नारायणपुर जा रहे थे, तभी उनकी नजर हादसे पर पड़ी. उन्होंने कहा कि वे घायल लोगों की मदद की, काफी टाइम से घायलों को लेने के लिए एंबुलेंस तक नहीं पहुंची थी. उन्होंने पी टी एस को कॉल कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 5 लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए थे, जबकि अब मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 8 लोगों ने दम तोड़ दिया है.भी ऑटो सवार पांडे आठगांव से गोड़मा जा रहे थे. ऑटो में 16 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई.मृतकों में 3 महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं. स्कॉर्पियो झारखंड से जगदलपुर की ओर जा रही थी, तभी ऑटो को टक्कर मारी है