
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल अध्यक्षता अमरजीत भगत मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,ने की. विशिष्ट अतिथि शिव कुमार डेहरिया श्रम एवं नगरीय निकाय विभाग,विशिष्ट अतिथि गिरीश देवांगन चेयरमैन खनिज विकास निगम की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री एवं सभी अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष कैलाश रुंगटा महासचिव प्रमोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर सहित प्रदेश के सभी जिलों से आए जिला राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जिलों से आए राइस मिलर साथियों ने किया प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता परमानंद जैन ने बताया मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह प्रदेश के सभी वर्गों से स्वयं बातचीत करते हैं उनकी समस्याओं को सुनते हैं,समझते हैं और फिर कोई नीतिगत निर्णय लेते हैं,जिससे कि समस्याओं का निराकरण भी हो जाए तथा सभी पक्षों को इस निर्णय से लाभ हो सबकी समृद्धि हो.इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मिलर्स को धान की मिलिंग की दर ₹40 प्रति कुंटल,विगत 20 वर्षों से मिल रही थी,मिलर्स एसोसिएशन के साथ हमने चर्चा करके इसे ₹120 किया जिसका सुखद परिणाम इस वर्ष सभी पक्षों में देखने को मिला है.इस वर्ष की 107 लाख मैट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी में से मात्र दो 2.90 लाख मैट्रिक टन संग्रहण केंद्रों में भेजना पड़ा.95 लाख मैट्रिक टन धान का समितियों से सीधा उठाव प्रदेश के राइस मिलर्स द्वारा मात्र तीन माह में ही कर लिया गया इतनी बड़ी मात्रा में समितियों से धान का सीधा उठाव प्रदेश के मिलर्स की कार्य क्षमता तथा उनके उत्साह को प्रदर्शित करता है व्यवसाय में लाभ की दशा में उनका उत्साह निश्चित ही बढ़ जाता है धान के सीधे उठाव हो जाने से,भंडारण में नहीं जाने के कारण परिवहन हमाली सुखत ब्याज बरदाना एवं वर्षा से नुकसान आदि मद में होने वाले संभावित नुकसान से राज्य शासन को भी लगभग 1500 करोड की बचत होगी.इससे सभी पक्षों को लाभ हो रहा है,और कार्य भी आसान हो रहा है.पहले प्रदेश में मिले बंद हो जाया करती थी मिलर का मिलिंग कार्य में उत्साह नहीं रहता था अब इस वर्ष उनमें मिलिंग कार्य के प्रति बहुत अधिक उत्साह है लगभग 290 नई राइस मिल स्थापित हो चुकी है और भविष्य में भी नई मिले लगने की प्रक्रिया चालू है सभी पक्षों को लाभ हो ऐसा वे चाहते है मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रस्तुत राइस मिलर्स की संक्षिप्त मांगों के संबंध में सकारात्मक रुख दर्शाया है,और कहा कि इन मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा करके उचित समय में समाधान करने का आश्वासन दिया उन्होंने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार धान खरीदी के संबंध में अपनी आपत्तियां दूर कर देवे तो वे छत्तीसगढ़ के कृषकों का पूरा पूरा धान खरीद कर लेंगे,जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक धान मिलिंग हेतु उपलब्ध होगा.कृषकों को लाभकारी मूल्य मिलेगा,प्रदेश के श्रमिकों को और अन्य सभी संबंधितों को रोजगार मिलेगा,सभी क्षेत्रों में समृद्धि आएगी स्वागत भाषण कैलाश रूंगटा द्वारा प्रस्तुत किया गया रुंगटा ने अपने स्वागत भाषण में राज्य शासन के साथ समन्वय बनाकर कस्टम मिलिंग कार्य को प्रगति देने में एसोसिशन की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विजन को हमने साकार किया है और भविष्य में भी राज्य शासन के साथ सदैव सहयोग करते हुए शासन और मिलर्स को लाभ की स्थिति में लाने का प्रयास करेंगे रोशन चंद्राकर द्वारा मिलर्स एवं राज्य शासन के बीच प्रदेश एसो.कि भूमिका इस वर्ष राइस मिलर में उत्साह,शासन एवं मुख्यमंत्री का मिलर्स के प्रति उदार भाव की चर्चा की गई,उन्होंने कामना की,कि ऐसे साहसिक निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री प्रदेश को सदैव मिलते रहें.आभार प्रदर्शन प्रमोद अग्रवाल द्वारा किया गया.कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल अग्रवाल एवं संजय जैन के द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में मिलर्स उपस्थित रहे.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पारस चोपड़ा,राजु लुंकड़,तनु भाई,नुरू भाई,विजय गोयल,दिलीप अग्रवाल,परमानंद जैन,राजेश शर्मा,विजय शर्मा,अनिल गांधी,अजय अग्रवाल,(अज्जू) विवेक शर्मा (टिक्की,)विजय केला,गोयल,लोढ़ा भोलाराम मित्तल,विनीत जैन,मुरारी भूतड़ा,सचिन खंडेलवाल अमित जैन,निकुंज सोलंकी,मनोज अग्रवाल,(पप्पू),अशोक चौरडिया,त्रिलोकचंद सांखला,अनिल शर्मा,शिव अग्रवाल विजय केडिया,संजय भोपालपुरिया मंगलनी,अजय अग्रवाल (मीनू भाई), अनिल चंद्रवंशी,अब्दुल गफ्फार मेमन,जुबेर भाई,देवेन्द्र भृगु,नरेंद्र भूषणिया,सर्वेश सिंह चौहान,चंद्रेश नाहटा,मोहन भाई पटेल संजय जैन मनोज अग्रवाल,विवेक शर्मा गोपाल अग्रवाल संजीव गोयल संदीप मित्तल अमित अग्रवाल राजेश अग्रवाल सुनील अग्रवाल,असलम भाई,सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में राइस मिलर्स उपस्थित रहे.