बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के सीपत में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध की खून से सनी लाश सीपत नहर के किनारे मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सोमवार की सुबह रिटायर्ड शिक्षक अपने घर से मार्निंग वाक पर निकले थे।
मचखंडा नवागांव रोड में वे सड़क किनारे योगा कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल थे। थोड़ी ही देर में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
सीपत के बाजार में रहने वाले छेदीलाल वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वे प्रतिदिन सुबह मचखंडा नहर टहलने के लिए जाते थे। सोमवार की सुबह 5:30 बजे वे टहलने के लिए घर से निकले थे।
सुबह छह बजे किसी ने उनके बेटे नरेश को फोन पर बताया कि सीपत नहर के झरझरा पुल के पास उनके पिता की लाश पड़ी है। इस पर वे परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे। पुल के पास उनके पिता की रक्तरंजित लाश पड़ी थी।