
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- अग्रवाल सभा रायपुर के चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश खेमका एवं रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के पुराने 223 आजीवन सदस्य एवं 10 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर सदस्यता सूची को तैयार कर उसका प्रकाशन दिनांक 28.7. 2022 को किया जा चुका है।
उक्त सदस्यता /मतदाता सूची अग्रसेन भवन, जवाहर नगर, रायपुर कार्यालय में निरीक्षणार्थ रखी गई है सदस्य अवलोकन पश्चात किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार हेतु लिखित आवेदन दे सकते है।उक्त आवेदन चुनाव हेतु निर्धारित आम सभा दिनांक 28.8 .2022 से सात दिवस पूर्व प्रतिदिन 11:00 से 4:00 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर पावती प्राप्त कर लेवे। जिसके निराकरण पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तत्काल किया जाएगा
अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे अग्रसेन धाम रायपुर में होना है आम सभा में आगामी समय के लिए सर्वसम्मति से या बहुमत के आधार पर नए नेतृत्व का चयन होगा इस हेतु सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर नेतृत्व का चयन नहीं हो पाने की स्थिति में आगामी तिथि में चुनाव होगा।
इसमें मेंबर हेतु पूर्व में 10 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था जिसमें कुल फार्म 2750 परिवारों के सदस्यता हेतु प्राप्त हुए जिसमें कुल सदस्य 11000 से अधिक हो रहे हैं पूर्व में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें चुनाव अधिकारी के रुप में डॉक्टर राजेश खेमका एवं सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई चुनाव अधिकारी द्वय अग्रवाल सभा का चुनाव संविधान सम्मत तरीके से संपन्न कराएंगे दिनांक 28 अगस्त 2022 के आम सभा में 10 जुलाई 2022 तक बने सदस्य एवं पूर्व के आजीवन सदस्य ही भाग ले सकते है इसमें अध्यक्ष का चयन होना है ।