शामली न्यूज़ जिले के कैराना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को पटाखा फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट में चार लोगो की मौत हो गई। जबकि कई के घायल होने की सूचना है।पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कैराना कोतवाली इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है। कई लोगों के दबे होने की आशंका है रजवाहे के पास स्थित फैक्ट्री में शाम करीब पौने पांच बजे विस्फोट हुआ. धमाका इतनी तेज था कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है धमाके की आवाज सुनने वाले लोगों ने बताया कि इसकी आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी. इससे पहले पिछले साल भी कांधला में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. वहीं, आसपास कई और धमाके भी पहले हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि जहां पर विस्फोट हुआ है, वह अचार की फैक्ट्री थी. ऐसे में आशंका है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हों
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW