
जांजगीर-चांपा,न्यूज़ धमाका :- क्षेत्र में चलने वाले वाहनों से कोयला चोरी करने वाले पनोरापारा बुड़गहन ढाबा संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 60 टन अवैध कोयला जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक एक पनोरापारा बुड़गहन निवासी संत कुमार सारथी ढाबा का संचालन करता है। सड़क किनारे ढाबा के बगल में अवैध रूप से कोयला भण्डारण कर रखा हुआ है तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी।
जहां संत कुमार सारथी के ढाबा में खुले स्थान पर अवैध रूप से कोयला भंडारण रखा मिला। कोयला भंडारण करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई कागजात व बिल पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लगभग 60 टन कोयला , कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये को जब्त किया।
पुलिस ने आरोपित ढाबा संचालक पनोरापारा बुड़गहन निवासी संत कुमार सारथी के विरुद्ध 41 (1-4), 379 के तहत कार्रवाई की। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोयला वाहन चलते है।
मार्ग से गुजरने वाले वाहन भोजन करने के लिए ढाबा में रूकते हैं। इस दौरान ढाबा संचालक संत कुमार सारथी वाहनों से कोयला चोरी कर उसे इकट्ठा करता था। वहीं कुछ वाहन चालक भी मिलीभगत कर बड़ी मात्रा में कोयला उसे दे देते थे।