रायपुर,गुजरात,न्यूज़ धमाका :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम नरेंद्र मोदी बीमार मां से मिलने दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे. यहां डॉक्टरों से उनका हाल जाना. यहां वह करीब डेढ़ घंटा रहे. अब वह अस्पताल से निकल चुके हैं. पीएम से पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और कफ की शिकायत के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीएम के अलावा उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं.
राज्यपाल का ट्वीट – प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।