
दुर्ग न्यूज धमाका – मंगलवार को दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूटी सवार परिवार के पीछे बैठी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता विकास साहू हादसे को आंखों के सामने देखकर सदमे में हैं।
हादसा भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, विकास साहू अपनी पत्नी और बेटी को स्कूटी से कहीं ले जा रहे थे। तभी अचानक सामने आए ट्रैक्टर को देखकर ब्रेक लगाने पर पत्नी और बेटी उछलकर गिर गईं और मिट्टी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वार्ड वासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर की कमी और आसपास के स्कूलों के पास सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है।
परिवार के लिए यह और भी दुखद है कि एक सप्ताह पहले ही उन्होंने बेटी का जन्मदिन मनाया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।