रायपुर,न्यूज़ धमाका :- राज्यपाल अनुसूइया उइके के कार्यकाल के तीन वर्ष 29 जुलाई 2022 को पूरे हो रहे हैं। उन्होंने 29 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में काम संभाला था। इन तीन सालों में राज्य सरकार के साथ कई बार टकराहट की स्थिति भी आई।
इसे दूर करने के लिए एक सिस्टम बनाया गया, लेकिन राज्यपाल अब भी इस सिस्टम को पूरी तरह कारगर नहीं मानती। अब वे इस तैयारी में भी हैं, कि विभागवार बैठकें लेंगी। उन्होंने ऐसे कई मुद्दों पर मीडिया से बात की।
जानिए उन्होंने क्या कहा –
मीडिया-
राजभवन से सरकार को दिए जाने वाले निर्देशों के लिए सिस्टम बना था। इस पर राजभवन को कितना रिस्पांस मिल रहा हैं?
राज्यपाल- सिस्टम पर अभी और काम करने की जरूरत है। मैं अपने द्वारा भेजी फाइलों की माॅनिटरिंग करती हूं। इसके बावजूद महसूस करती हूं कि अभी पचास फीसदी या उससे भी कम रिस्पांस मिल रहा है। भविष्य में विभागवार बैठकें लेने की योजना बना रही हूं।