
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के जनसंचार विभाग में संत कबीर दास पर परिचर्चा के अयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आनंद शंकर बहादुर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पद्मश्री डॉ भारती बंधु एवं सुप्रसिद्ध डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर एवं डायरेक्टर यशोवर्धन कोमकाली रहे.
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ आनंद शंकर बहादुर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को गढ़ने में कबीर का बड़ा योगदान रहा है| यशोवर्धन ने कहा कि कबीर से जुड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है .वहीं भारती बंधु ने कहा कि कबीर साहब का सारा जीवन अध्यात्म और भक्ति पर आधारित रहा .

यशोवर्धन कोमकाली देश के प्रख्यात शास्त्री गायन पंडित कुमार गंधर्व के पुत्र हैं और अभी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में कबीर दास जी पर डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही हैं.

इसके शूटिंग के दौरान आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के फिल्म मेकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी . अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम संचालन विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने किया।