
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका:-प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा 14 % लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 31जनव री से लगातार 31मार्च तक काली पट्टी लगा कर अपना कार्य कर रहे हैं प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया ने बताया कि हमारे संघ द्वारा लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर लगातार दो माह से काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं ।
सात मार्च को मंत्रालय संचालनालय के साथ साथ सभी तहसीलनब्लाक एवं जिला मुख्यालयों में अधिकारी कम॔चारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा 11मार्च को बूढा तालाब धरना स्थल पर 10 हजार अधिकारी कम॔चारियों ने जंगी प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया कि कम॔चारी भी मंहगाई की मार से त्रस्त है
इसके बाद भी सरकार द्वारा कम॔चारियों एवं पेंशनरों को कोई भी राहत नहीं दिये जाने से खपा अधिकारी कम॔चारियों द्वारा 31मार्च को काली पट्टी के साथ मौन धारण कर विरोध प्रदर्शित करेंगे प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गजाधर साहू के.पी.श्रीवास वी.एल.पटेल हरिभगत अंसारी टी.यू.हाशमी प्रांतीय सचिव मंजू ठाकुर ए.आर.जाटव गोरे लाल रात्रे, श्याम लाल साहू, पवन पालीवाल, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शैलेश कुमार स्वर्णकार आर.के.सुमन,आर.वी.सिंह, हरी सिंह राजोरिया,रोहित सिंह भदौरिया महेश कुमार पंडोलिया नरेश सिह डण्डोतिया आदि सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अवगत कराया गया कि राज्य में भारतीय सेवा के अधिकारियों को केन्द्र के समान डी ऐ लागू किया गया है जबकि एक समान मंहगाई होने के बाद भी राज्य के अधिकारी कम॔चारियों को मंहगाई भत्ता से बंचित करना अनुचित है, सभी राज्यों द्वारा केंद्र के समान मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, इसके बाद भी मंहगाई भत्ता स्वीकार नहीं किया गया तो राज्य के अधिकारी कम॔चारी 11 अप्रैल से मंत्रालय, संचालनालय के साथ साथ सभी तहसील,ब्लाक एवं जिला कार्यालय बंद कर रायपुर स्थित धरना स्थल बूढा तालाब पर एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया जायेगा।