कोरबा न्यूज़ धमाका /// कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर आछीदादर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. भेलवाटिकरा ग्राम की महिलाएं शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. और वहां से विजयनगर घर वापस जा रही थी, तभी मोहनपुर के पास पुल के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। दो महिलाओं की हालत गम्भीर बताई जा रही. हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की मदद से वाहन से उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना में टाटा एस गाड़ी में 14 लोगो के घायल होने की सूचना है।