
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- शहर पश्चिम विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए उन्होंने रायपुर पश्चिम विधानसभा स्थित सेंट मैरी कैथोलिक चर्च टाटीबंध और सेंट थॉमस चर्च कर्बला डंगनिया में पहुँच कर लोगो को क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाए दी।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने सेंट मैरी कैथोलिक चर्च टाटीबंध और सेंट थॉमस चर्च कर्बला डंगनिया में क्रिसमस पर्व के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर समस्त मसीही समाज को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस अवसर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा की प्रभु ईसा मसीह का संपूर्ण जीवन दर्शन विश्व के कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत है,प्रभु ईसा मसीह ने प्रेम,करुणा,क्षमा और अहिंसा का जो संदेश मानव जाति के कल्याण के लिए दिया है,वह आज के समय में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है प्रभु ईसा मसीह ने अपने साथ गलत करने वालों को भी जो क्षमा का संदेश दिया है,

उससे सीख लेकर हमें आज एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है क्रिसमस के मौके पर मैं समस्त मसीही समाज को बधाई देता हूँ और साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और शांति की प्रार्थना करता हूं विधायक विकास उपाध्याय आज योग दिवस के वार्षिकोत्सव पर प्रीतम नगर स्थित सामुदायिक भवन में पहुँचे, वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,
इस मौके उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए लोगो को संबोधित किया कि योग बीमारियों से छुटकारा पाने में काफी सहायता करता है और हमारे शरीर में कई सारे सकारात्मक बदलाव लाता हैं इसलिए स्वस्थ जीवनशैली हेतु योग हमे स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित रायपुर जिला देवांगन समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और देवांगन समाज द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के सम्मेलन को समाज हित के लिये अतिमहत्वपूर्ण बताया।