कोरोना सहयोग की राशि नहीं मिलने से आक्रोषित मितानिनों ने रैली निकाल कर कलेक्टर परिसर में विरोध प्रदर्षन कियां
कोंडागांव न्यूज़ कोण्डागावं जिले में मितनिनों व मितानिन प्रषिक्षकों ने कोरोना सहयोग राषि नहंीं मिलने पर आज विरोध प्रदर्षन किया है। बता दें कि यह राषि प्रति माह एक हजार रू की दर से विगत अप्रेल माह से दिया जाना था। कई जिलों में षासन के इस आदेष का पालन किया जा चुका है। कोण्डागांव में यह अभी तक लम्बित है। जिला कोंडागांव के समस्त मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय कोण्डागांव में रैली निकाली गयी । और हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
अप्रेल से मिलना था प्रति माह एक हजार रू – इस दौरान सभी मितानिनों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जहां पर मितानिन संघ द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मितानिनों को कोरोना में सहयोग करने के लिये माह अप्रैल 2021 से सितंम्बर 2021 तक 1000 रुपये प्रतिमाह एवं मितानिन प्रशिक्षकों को 500 रुपये प्रतिमाह देने का आदेश जारी किया गया है। किंतु हमारे जिला कोंडागांव में किसी को भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसलिए आज हम जिले भर के सभी मितानिन एवं प्रषिक्षक यहां पर आए हैं, ताकि हमारी मांग पूरी हो। इस दौरान जिले भर के समस्त मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक मौजूद रहे।