
फरसगांव को मिलेगी नयी कार्यकारिणी

कोंडागांव न्यूज़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुआ। दीपक प्रकाष ने बताया कि हमारा एक दिवसीय आंदोलन आज तक के सभी आंदोलन से पूर्णतः सफल रहा। 23-24 वर्षाे के आंदोलन में पहली बार हमारे साथ ऐसा हुआ कि आंदोलन के ठीक एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं डेलिगेशन के लिए तैयार हुए और ठोस निर्णय लेते हुए वेतन विसंगति को दूर करने लिए हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन कर तीन माह में सहायक शिक्षकों के साथ हुये अन्याय को न्याय में बदलने की बात रखी। मुख्यमंत्री के द्वारा ठोस आश्वासन के उपरांत ही आंदोलन को स्थगित किया गया। सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए तीन माह सरकार को समय देने पर तैयार हुआ और यदि सरकार हमारी मांगों को समय सीमा में पूरा नहीं करती है तो 6 दिसम्बर 2021 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
फरसगांव कार्यकारिणी का होगा नया गठन
जिला सचिव अरुण दीवान ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि संगठन में एकता और अखंडता बनाए रखते हुए 15 सितम्बर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और एक माह उपरांत आगामी जिला स्तरीय बैठक फरसगांव में कर जिला कार्यकारिणी का नये सिरे से गठन किया जायेगा।
मौजूद रहे ये – बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष बलराम यादव, जिलाध्यक्ष दीपक प्रकाश ,अरुण दीवान ,नीलम मेश्राम, भास्कर वर्मा ,शेषनाथ पाण्डेय, बाबुलाल ,विरेन्द्र नेताम,रोशन सहारे, कमलेश साहु, धनसाय नेताम, महेंद्र पटेल, बज्जुराम नेताम, पुनीत नेताम, मदन राठौर सनत राम सोरी, श्रवण नेताम, जागृत धुव्र , सुरेश खैरवार, बजरु नेताम, संतोष नेताम, रत्मानंद नेताम, संतोष मरकाम, जैलुराम मरकाम, महेंद्र नेताम, सुकदेव नेताम, रामु सिन्हा , खेमराज सिंन्हा, गुलेन्द्र पटेल , श्रीमती नेमी सिन्हा, वसुंधरा विश्वास, विधारानी नायक, मंगली नेताम, चम्पा बघेल और जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।