भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन की परस्पर प्रेम एवं एकता का प्रतीक है। पूरे भारत में इसे धूमधाम से मनाया जाता है।। बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके लिए मंगल कामनाएं करती हैं ,परंतु हमारे देश के जो सैनिक है । वे हर त्यौहार में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
महिला कांग्रेस ने बांधी जवानों को राखी – सैनिकों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए महिला कांग्रेस कोण्डागांव की टीम ने आईटीबीपी के जवानों, सैनिकों को रोली चंदन से टीका कर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लिए मंगल कामनाएं की। जिला अध्यक्ष सुखबती मरकाम ने कहा जिस तरह से आप देश की और क्षेत्र की रक्षा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम आप की भावनाओं का ख्याल रखें और इन्हीं दायित्व के चलते यहां आज आपके निवास स्थान कैंप में हम बहनेे आपको रक्षा सूत्र राखी बांध रहे हैं।
भावुक हो गये जवान – आइटीबीपी प्रमुख ने बताया कि पोस्ट से आई हुई हम अपनी राखियों को स्वयं ही बांध लेते थे । ,आप लोगों ने यहां आकर बहनों की कमी को काफी हद तक कम कर दिया है। और सभी जवानों ने भावुकता से धन्यवाद दिया ।
मौजूद रही ये – इस मौके पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूखबती मरकाम, शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, ज़िला प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन, शांति पांडे, गुनमति नायक, आरती नेताम ,शीतल कौर व बडी संख्या में जवान मौजूद रहे।