पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सि़द्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री की कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
होटल से मिली तेरह हजार कीष्षराब – इसी क्रम में 20 अगस्त को मुखबीर सूचना पर आरोपी कैलाश अग्रवाल पिता स्व. बत्तूलाल अग्रवाल उम्र 59 वर्ष जाति बनिया निवासी डीएनके कोण्डागांव थाना कोण्डागांव छग के होटल से उसके कब्जे से मैक डॅवेल्स नम्बर वन का 180 एमएल का पौवा भरी हुई 11 नग मात्रा 1,980 बल्क लीटर कीमती 2530/रूपये, इम्पीरियल ब्लू का पौवा 180 एम एल का भरा 22 नग मात्रा 3,960 बल्क लीटर कीमती 4290/रूपये, गोवा व्हिस्की का पौवा 180 एम एल का भरा 32 नग मात्रा 5,760 बल्क लीटर किमती 4160/रूपये, किंगफिषर फाईन बीयर का बोतल 650 एम एल का भरा 10 नग मात्रा 6,500 बल्क लीटर किमती 2100/रूपये,कुल जुमला 18.200 बल्क लीटर किमती 13,080/रूपये को बरामद किया गया।
दस हजार की अंग्रेजी दारू किराना दुकान से जब्त – इसी क्रम में 20 अगस्त को मुखबीर सूचना पर आरोपी यशवंत यादव उर्फ बन्टी पिता सदन यादव उम्र 34 वर्ष जाति राउत निवासी नाकापारा डीएनके कोण्डागांव थाना कोण्डागांव छग के किराना दुकान से उसके कब्जे से मेकडबेल्स व्हिस्की का 180 एमएल का पौवा भरी हुई 17 नग मात्रा 3.060 बल्क लीटर किमती 3,910/रूपये इम्पीरियल व्लू का पौवा 180 एमएल का भरा 09 नग मात्रा 1,620 बल्क लीटर किमती 2070/रूपये, गोवा व्हिस्की का पौवा 180 एम एल का भरा 09 नग मात्रा 1.620 बल्क लीटर किमती 1,170/रूपये, किंगफिषर बीयर का बोतल 650 एम एल का भरा 10 नग मात्रा 6.500 बल्क लीटर किमती 2,200/रूपये, इण्डिया नम्बर वन व्हिसकी का पौवा 180 एमएल का भरा 01 नग 180 एम एल कीमती 230 रूपये,व्हिस्की का पौवा 180 एम एल का भरा 01 नग 180 एमएल किमती 230 रूपये, प्लेन का पौवा 180 एम एल का भरा 02 नग 360 एम एल किमती 460 रूपये,कुल जुमला 13.520 बल्क लीटर कीमती 10,270 रूपये को बरामद किया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल मात्रा 31.720 बल्क लीटर किमती 23,350 रूपये को बरामद कर 34(2) आब अधि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में सामिल रहे ये – उपरोक्त कार्यवाही थाना कोण्डागांव के थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर के हमराह स्टाफ उप निरीक्षक नमिता टेकाम, सउनि दिनेश पटेल,लोकेश्वर नाग, प्रआर 89 हेमुराम साहू, प्र आर 02 देवार्चन सिदार आर 279 अशोक कुमार मरकाम, आर 243 रोहित कोमरा, आर0 577 रामेश्वर भगत, आर 500 रविन्द्र पाण्डे, आर 557 प्रभुराम नेताम,आर 479 बुद्धेश्वर नेताम म0आर 565 श्यामा नाग के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।