
बस्तर,न्यूज़ धमाका :- बस्तर में हो रही मूसलाधार बारिश से बस्तर के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले में बारिश ने जल प्रलय जैसे हालात पैदा कर दिए है। सुकमा के 7 से ज्यादा गांव बारिश में डूब चुके है। सीएम भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम जी को बीजापुर और सुकमा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

बस्तर में तबाही की बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से बस्तर के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. सबसे ज्यादा असर बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में पड़ा है. यहां कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इंद्रावती और शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गोदावरी का जल स्तर बढ़ने से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

यही वजह है कि बस्तर में बाढ़ को लेकर सीएम भूपेश बघेल हरकत में आ चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने और बस्तर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कवासी लखमा एवं विधायक संतराम नेताम हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर यहां की स्थिति का जायजा लेंगे।