जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों में सुधार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक शिक्षक संस्थान के संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय की अध्यक्षता में जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों में सुधार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संयुक्त संचालक द्वारा शिविर में आये सभी विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड स्त्रोत समन्वयकों, स्कूल के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में कसावट लाने की आवश्यकता है।
समय समय पर हो स्कूलों की जांच – इसके लिए शिक्षकों की समय पर शाला में उपस्थिति एवं शिक्षकों की गुणवत्ता की नियमित जांच होनी चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की गुणवत्ता, स्कूलों में स्वच्छता, पढ़ई तुंहर दुवार के क्रियान्वयन की जांच करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त शालेय बच्चों में स्वप्रेरणा लाने के लिए शालाओं की दीवारों पर सुविचारों के लेखन के साथ बाल देवो भवः, लक्ष्य एक बस्तर श्रेष्ठ जैसे वाक्यों को लिखकर एवं प्रिंट रिच के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने को कहा।
लक्ष्य एक बस्तर श्रेष्ठ के लिये जुट जाये षिक्षा विभाग – इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में सुधार, निरीक्षण के लिए प्रणाली विकास एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त संचालक द्वारा लक्ष्य एक बस्तर श्रेष्ठ की परिकल्पना को पूरे बस्तर में लागू कर शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण पर बल देते हुए गुणवत्ता के विकास को लक्ष्य मानकर निरंतर प्रयास करने को कहा।
षिक्षक समस्या निवारण षिविर करें आयोजित – इसके लिए उन्होंने सभी विकासखण्डों में शिक्षकों की समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान के लिए समस्या निवारण शिविर आयोजित कर शिक्षकों के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करने की पहल की। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वे स्वयं भी समय-समय पर करेंगे।
मौजूद रहे ये – इस बैठक में संयुक्त संचालक के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला शिक्षा मिशन समन्वयक महेन्द्र पाण्डे, सहायक परियोजना समन्वयक कंवलसाय मरकाम सहित सभी विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।