रायपुर न्यूज़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली. पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को राहत प्रदान करने निर्देशित किया ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी लगातार एक खाते से दूसरे फिर तीसरे सहित कई अन्य अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करते हैं, ऐसी घटनाओं में बैंक खाताधारकों के संबंध में त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने से ऐसे ट्रांजक्शन को रोका जा सकता है. इसके अलावा साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से जुड़े अपराधों के संबंध में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने के साथ संबंधित थाना – सायबर सेल में कार्यरत दक्ष कर्मचारियों की व्यवस्था पुलिस मुहैया कराएगा ऑनलाइन खुलने वाले खातों का जब तक केवायसी वेरफिकेशन ना हो तब तक उन खातों में अधिक लेन-देन की अनुमति न दिया जाए. इसके अलावा बैंक के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था हो. प्रत्येक बैंक, एटीएम बूथ में सुरक्षा गार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे की उचित व्यवस्था हो. इसके साथ बैंक, एटीएम बूथ में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड की स्थायी पता, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सहित अन्य पूरी जानकारी हासिल की जाए. साथ ही रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली संपूर्ण जानकारियों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाए.बैंक खातों से रकम निकाले जाने की जानकारी ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त होते है, उनकी नियमितता के संबंध में जानकारी रखीं जाए. चेक के माध्यम से होने वाले बड़े लेन-देन के संबंध में संबंधित खाताधारक से फोन पर बात कर स्वीकृति की जानकारी ली जाए. ई-मेल के माध्यम से लेन-देन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रकम हस्तांतरण करने के पूर्व खाताधारक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल कर स्वीकृति प्राप्त कर ली जाए. ऑनलाइन नगदी रकम ठगी के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी किये गये टोल-फ्री नंबर 155260 की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएएएसपी शहर तारकेश्वर पटेल, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल एवं अलग – अलग समस्त बैंकों के लगभग 50 बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. इस अवसर पर रायपुर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों के संबंध में जानकारी प्रदान करने पर विश्वनाथ घोष शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक शंकर नगर, मनोरी सेन ऑपरेशन हेड एक्सिस बैंक, सीमित विश्वास एवं प्रवीण साहू सहायक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया बैठक के दौरान रायपुर पुलिस के अधिकारियों और बैंक अधिकारियों ने आपस में अपने – अपने सुझावों को साझा कर आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया. बैठक के दौरान बैंककर्मियों को निर्देशित किया. ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले ग्राहकों को त्वरित जानकारी देते हुए रकम वापसी का पूरा प्रयास किया जाए. सभी बैंकों को अपने-अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया. बैंक में लेन-देन करने वाला या बैंक के अंदर या परिसर में भी कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने या पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर दे
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW
Read Next
November 9, 2024
रायपुर के स्पा संचालक को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा,अनुसूचित जाति की लड़की को नशीली दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म
November 9, 2024
CG – IFS ट्रांसफर: सीनियर IFS अफसरों का हुआ तबादला, बदली गई जिम्मेदारी, पढ़िए आदेश
November 9, 2024
सब इंस्पेक्टर की मौतः यूपी से आरोपी को पकड़कर लौटते वक्त पुलिस की वाहन पलटी, दो कांस्टेबल घायल…
November 9, 2024
रायपुर पुलिस ने पकड़ी 22 लाख की अफीम, 3 गिरफ्तार
November 9, 2024
रायपुर के इस व्यापारी से हुई 75 लाख की ठगी, अपनाया ठगी का नया तरीका
November 8, 2024
CG – 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए बड़ी खबर: बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में होगा प्री बोर्ड… शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र… पढ़िए पूरी गाइडलाइन
November 8, 2024
बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का भी किया ऐलान
November 8, 2024
सौम्या चौरसिया की मुश्किलें फिर बढ़ी, अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने किया गिरफ्तार
November 8, 2024
जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ई-वे बिल के बिना दो ट्रकों में रायपुर पहुंचा समान जब्त, व्यापारियों से पूछताछ जारी
November 8, 2024
राजधानी के किराया भंडार के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू…
Related Articles
Check Also
Close