संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार से छत्तीसगढ़ की पटरियों पर दौड़ने लगी रविवार को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के नेतृत्व में नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत डब्ल्यूआरएस कालोनी के पास रखा गया था।
इस दौरान ट्रेन के पहुंचने पर फूल मालाओं से यात्रियों का स्वागत किया गया औऱ मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर मूणत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली है इससे राज्य की जनता को बड़ी सुविधा होगी अभी तो 400 वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतरने के लिए तैयार हो रही है यह देश मे ट्रेन सुविधा में एक बड़ा बदलाव के रूप में देखा जा रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को मिली सौगत के लिए केंद्र सरकार का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में सत्यम दुआ अशोक पांडे गोपी साहू भाजपा उपाध्यक्ष रायपुर लक्ष्मी वर्मा मोहन उपाध्याय योगेश पांडे बी श्रीनिवास राव ओम साईं वेणुगोपाल राव एम वेंकट बाबूजी एल एन राव के सत्या बाबूजी श्याम बिहारी शर्मा विजय प्रजापति दुर्वास मेटालर्जी शंभू सिंह श्रीदेव दुलु अचारी रमेश पटनायक तिलक बिसेन सुरेंद्र देवांगन पिल्ला मोहन राव राजू साहू भूपेंद्र साहू विकास सेठिया डॉक्टर जनक साहू जग्गू साहू लक्ष्मी नारायण गोयल पी श्रीनिवास राव पी मोहन राव संतोष साहू पम्मी सहगल राजकुमार राव मनीष यादव पापा रावजी मेडी भांजी नीता स्वर्णकार पुष्पा साहू रश्मि राजपूत अनीता वर्मा सोन कुंवर बुंदेलकर नमिता जेना देवंती वर्मा सविता सुनीता मलिक मोनू यादव एवं डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।