31 पैकेट में 64 किलों गांजा उडीसा से ले जा रहे थे गाजियाबाद
कोंडागांव न्यूज़ चार साल पूर्व जगदलपुर से रायपुर की ओर एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार क्र. यूपी 14 डीटी-6518 में अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा था । विवेचक स्वयं कार्यवाही के लिए हमराह स्टाफ के साथ मय विवेचना किट आदि लेकर गवाहों के साथ रवाना हुये और केषकाल थाना के सामने एमसीपी की कार्यवाही के लिए नाकेबंदी किया। इसी दौरान जगदलपुर की ओर से एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. यू.पी. 14 डीटी-6518 से 31 पेकेट में 64 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने मामला बना कर अदालत में पेष कियां। जहां पूरी सुनवायी के बाद चार बाद अदालत ने आरोपी फुरकान कुरैषी को दस साल के कारावास की सजा सुनायी हैं। इस प्रकरण में शासन की ओर से दिलीप जैन, लोक अभियोजक ने पैरवी की।