गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,न्यूज़ धमाका :-छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में रूमगा गांव में चार मकानों को तोड़ दिया और दो दर्जन से ज्यादा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा बाड़ी में लगी सब्जियां भी हाथियों ने रौंद दी। इस दौरान हाथियों के बीच फंसी नेत्रहीन महिला सहित 2 लोगों की जान वनकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा ली।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन हाथियों का दल लगातार चार दिन से क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। मरवाही रेंज के रूमगा के बांधाटोला इलाके में देर रात फिर हाथियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान चार घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
दीवार तोड़कर अंदर घुसे हाथियों ने बाड़ी में लगी सब्जियां भी रौंद दी। वहीं दो दर्जन से ज्यादा किसानों की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई और हाथियों को भगाने में जुट गई। तभी हाथियों ने एक घर को घेर लिया। इसके चलते घर के अंदर एक नेत्रहीन बुजुर्ग महिला फंस गई।
वहीं छत पर एक युवक भी फंसा हुआ था। यह देखकर वहां मौजूद वनकर्मियों हरिहर डहरिया, राजकुमार बंजारे, मनमोहन रजवाड़े, रामकुमार ओटी और राम सुशील तिवारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए शोर मचाया और मशाल जलाकर हाथियों दूर खदेड़ा।