
कोंडागांव न्यूज़ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां हिंगलाज माता मंदिर के अभिजीत मुहूर्त मैं घट स्थापना एवं ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए यह मंदिर भंडार सिवनी पंचायत में स्थित है इसके साथ ही 9 दिन शक्ति की भक्ति प्रारंभ हुई गुरुवार को सुबह से ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु जुट रहे थे भक्तों ने मां हिंगलाजिन माता मंदिर के दर्शन किए गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ आस्था के ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया मंदिर के पुजारी ने यह जानकारी दी के यह मंदिर जो मां हिंगलाज माता मंदिर है यह 75 से पुरानी मंदिर है पुजारी ने कहा के पहले यह मंदिर खुले में ही था फिर हमने इससे मिट्टी का बनवाया और मां के आशीर्वाद से एवं गांव वालों के सहयोग से पूरा पक्का मंदिर बनवा दिया गया है