कोंडागांव न्यूज़ फैमिली हेल्थ इंडिया के एम्बेड परियोजना एवम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर घर जाकर लार्वा सर्वे कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। साथ ही उपस्थित लोगों को मलेरिया व डेंगू के मच्छर पनपने नहीं देने के लिये शपथ दिलायी जा रही है। मॉड्यूल के माध्यम से मच्छरजानित बीमारियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि लोग इन समस्याओं से उभर सके ।
ऐसे बचें मलेरिया डेंगू से
एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक ने कहा कि इस दौरान बरसात के दिंनो में घर एव आस पास की जगहों में पानी जमा होने की संभावना बढ़ जाती है। जिससे लार्वा में बढ़ोत्तरी होती है । इसलिए अपने आसपास के जगहों में पानी जमा ना होने दे, टूटे फूटे अनुपयोगी बर्तन, टायर आदि को नष्ट कर दें, साथ ही शाम होते ही नीम या कण्डे के धुंए करना, बजार में उपलब्ध मच्छर भगाने वाले सामग्रीयो का उपयोग करना, साथ ही मच्छरदानी का सोते समय लगातार उपयोग करना एवम मलेरिया के लक्षण जैसे- बुखार, उल्टी,सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर मितानिन या पास के स्वास्थ्य केंद्र में खून जांच अवश्य कराना व पूर्ण उपचार लेना न भूले।