बलरामपुर न्यूज़ धमाका /// बुजुर्गों को दिए जाने वाली पेंशन की राशि समय से वितरण नही होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण पंचायत के सरपंच और सचिव पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा है। वही मामले में जनपद पंचायत के सीईओ ने जांच के बाद व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे है ।
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्रामपंचायत जमुआटांड़ का है ,जहाँ पर पेंसन के लिए पात्र करीब दर्जन भर हितग्राहियों को समय से पेंसन की राशी नही मिलने से परेशान है। गांव के पेंसन्धारी जब अपने हक की राशि की मांग गांव के सरपंच और सचिव से करते है तो उनके द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करते हुए कह दिया जाता है। कि अभी आप लोगों की पेन्सन की राशी का आबंटन प्राप्त ही नही हुआ है।
बता दे कि सरकार ने बुजुर्ग ,विधवा,और दिव्यांगों को आर्थिक सहायत देने के लिए पेंसन योजना चला रही है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से ग्रामीण योजना का लाभ नही ले पा रहे है । जनपद पंचायत के सीईओ ने कहा कि हमारे द्वारा नवंबर माह तक कि पेंसन की राशि को समस्त ग्राम पंचायतों और हितग्राहियों के खाते में भेजी जा चुकी है लेकिन जमुआटांड़ के ग्रामीणो को इसका लाभ नही मिला है तो उसकी जांच करवा कर उन्हें जल्द ही पेंसन की राशी दे दी जाएगी और इस मामले में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।