अंबिकापुर न्यूज़ धमाका /// सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा की पहल पर आज जिला प्रशासन के तत्वधान में “हमर खून बचाई जिंदगी योजना” के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के कमपोजिट बिल्डिंग में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान किया गया। जिसमें सरगुजा कलेक्टर ने सबसे पहले रक्तदान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा हमार खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत पूरे साल भर के कैलेंडर निकाला गया।
जिसमें विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया जा रहा है। जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के ब्लड बैंक में कभी भी ब्लड की कमी ना हो। ताकि संभाग भर से जो भी मरीज आते हैं उन्हें ब्लड आसानी से मुहैया हो सके। और इसी कैलेंडर के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कंपोजिट बिल्डिंग में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह अभियान 1 सितंबर से शुरू किया गया है। जिससे अभी तक लगभग 600 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज अस्पताल को प्राप्त हो चुका है। सरगुजा कलेक्टर ने सभी ब्लड डोनेट करने वालों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अनुरोध भी किया।