
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- तिल्दा नेवरा जिला होता तो यहां भी राज्य उत्सव छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण 2000 देश के 26 वे राज्य के रूप में अस्तित्व में ला दिया बलोदा बाजार गरियाबंद महासमुंद धमतरी खैरागढ़ 1 नवंबर को जिलों में राज्य उत्सव कार्यक्रम को देखकर तिल्दा क्षेत्र के लोगों में पीड़ा उठने लगी है तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ का बड़ा औद्योगिक केंद्र है यहां का चावल उद्योग विदेशों में निर्यात किया जाता है.
सीमेंट उद्योग पावर प्लांट डालमिया सीमेंट प्लांट जिंदल सीमेंट प्लांट मंगलम सीमेंट प्लांट प्रस्तावित है स्पंज आयरन अन्य उद्योगों की भरमार है कपड़ा व्यवसाय के नाम से आंचल और क्षेत्र प्रसिद्ध है तिल्दा क्षेत्र जिला बना रहता अन्य जिलों की तरह यहां भी कार्यक्रम होता बलोदा बाजार विधानसभा से जुड़ा हुआ है तिल्दा क्षेत्र फुटबॉल की तरह है राजनेताओं द्वारा जिधर इस क्षेत्र के लोगों को लात मारा जाता है.
कभी धरसीवा विधान सभा तो कभी बलौदाबाजार विधानसभा इसीलिए तिल्ला क्षेत्र के स्थाई कोई राजनेता नहीं होने का नुकसान तिल्दा के लोगों को उठाना पड़ रहा है सही नेतृत्व के अभाव में पहले मुन्ना लाल शुक्ला अश्वनी दुबे विधान मिश्रा देवजी भाई पटेल धरसीवा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करते रहे लेकिन उनको तिल्दा क्षेत्र मात्र एक दोहन का काम करते रहे यहां का कभी विकास नहीं किया.
वर्तमान 2008 में तिल्दा क्षेत्र को बलौदाबाजार विधानसभा में जोड़ दिया गया 2008 से लगातार बलोदा बाजार के लोग तिल्दा और बलौदा क्षेत्र का नेतृत्व किए 2008 में लक्ष्मी बघेल 2013 में जनक राम वर्मा वर्तमान में प्रमोद शर्मा सभी विधायक बलौदाबाजार क्षेत्र से है नेतृत्व क्षमता के कमी के कारण तिल्दा क्षेत्र मुद्दा राजनीतिक गतिविधियां शून्य होने के कारण तिल्दा में उच्च शिक्षा स्वास्थ्य केंद्रों का बिजली विभाग अन्य क्षेत्रों में सिंचाई योजना का अभाव जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते आम जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है आने वाले समय पर तिल्दा क्षेत्र को जिला घोषित किया जाएगा.
तिल्दा क्षेत्र के सोमनाथ में शिवनाथ हारुन का संगम भगवान शंकर की तीर्थ स्थली है बंजारी मंदिर खपरी बंजारी में प्रसिद्ध है सोमनाथ में बारहमासी मेला लगता है छत्तीसगढ़ सरकार ने भाजपा और कांग्रेस की सरकार ने कभी तिल्दा क्षेत्र को जिला बनाने का नहीं सोचा राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ.
1 नवंबर 22 वा राज्य उत्सव मनाने की खुशी किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहां की जल्दी तिल्दा को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के नागरिक साहित्यकार कवि बुद्धिजीवी वर्ग किसान मजदूर छात्र नेताओं सभी समाज के पत्रकार दिशा निर्देश के अनुसार जिला बनाने की लड़ाई को लड़ा जाएगा.