
धमतरी न्यूज धमाका – धमतरी जिले के गंगरेल बांध से भटककर एक दंतैल हाथी शहर में पहुंच गया। शहरवासियों की रात दहशत भरी रही।
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सायरन बजाकर हाथी को शहर की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की। हाथी बालाजी कॉलोनी और आसपास की गलियों में घूमा और फिर सिंगपुर जंगल की तरफ चला गया, जिससे लोग सुरक्षित रहे। वन विभाग हाथी पर नजर बनाए हुए है।
पिछली घटना:
दो दिन पहले भी एक जंगली नर हाथी सीतापुर के कांसाबेल वन क्षेत्र से भटककर ग्राम सरगा में गिर गया था। वन विभाग ने जेसीबी और रेस्क्यू टीम के साथ दो घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला था।
वन विभाग ने लोगों से जंगल के आसपास सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है, ताकि जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।